Hum Apne Watan Pe Mar Gaye

A M Turaz

ये बात अलग है के हम
वापस ना अपने घर गये
लेकिन ये क्या कम है के
हम अपने वतन पे मर गये
हम अपने वतन पे मर गये

तुम याद रखो या जाओ भूल
इसकी भी परवाह नहीं
तुम याद रखो या जाओ भूल
इसकी भी परवाह नहीं
हमको तो तुम्हारी खातिर जो
हमको तो तुम्हारी खातिर जो
करना था वो हम कर गये
हम मर गये हम मर गये
हम अपने वतन पे मर गये
ना घर गये ना घर गये
वापस ना अपने घर गये
हम मर गये हम मर गये
हम अपने वतन पे मर गये
ना घर गये ना घर गये
वापस ना अपने घर गये
तुम याद रखो या जाओ भूल

कल जब हमारा ज़िकरा तुम्हारे लब पे हो
तो बारिसे फकरी की हम सब पर हो
कल जब हमारा ज़िकरा तुम्हारे लब पे हो
तो बारिसे फकरी की हम सब पर हो
हम ज़िंदा रहेंगे तुम मे
हर रिश्ता जियेंगे तुम मे
हम ज़िंदा रहेंगे तुम मे
हर रिश्ता जियेंगे तुम मे
आ जा घर की गली हमारी है
हो उसमे ही दुनिया रखी हमारी है

औ औ औ औ औ औ औ औ औ औ

अगर हो सके तो इतनी सी इल्तेज़ा है
हमारे बाद हमारा जो भी बचा है
अगर हो सके तो इतनी सी इल्तेज़ा है
हमारे बाद हमारा जो भी बचा है
बस उसका ख्याल रखना
थोड़ा सा मलाल रखना
बस उसका ख्याल रखना
थोड़ा सा मलाल रखना
ये ही श्रद्धांजलि हमारी है
हो ये ही ईद और दीवाली है

तुम याद रखो या जाओ भूल
इसकी भी परवाह नहीं
हमको तो तुम्हारी खातिर जो
हमको तो तुम्हारी खातिर जो
करना था वो हम कर गये
हम मर गये हम मर गये
हम अपने वतन पे मर गये
ना घर गये ना घर गये
वापस ना अपने घर गये
हम मर गये हम मर गये
हम अपने वतन पे मर गये
ना घर गये ना घर गये
वापस ना अपने घर गये
तुम याद रखो या जाओ भूल

Curiosités sur la chanson Hum Apne Watan Pe Mar Gaye de Divya Kumar

Qui a composé la chanson “Hum Apne Watan Pe Mar Gaye” de Divya Kumar?
La chanson “Hum Apne Watan Pe Mar Gaye” de Divya Kumar a été composée par A M Turaz.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Divya Kumar

Autres artistes de Film score