Bhare Bazaar [Remix by DJ Shadow]

BADSHAH, MASTER RAKESH, RISHI RICH, Rakesh

कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना

भरे बाज़ार बेबी
भरे बाज़ार बेबी
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाना
नैते शोर मच जायेगा
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाना
नैते शोर मच जायेगा
हर कोई आशिक
हर कोई आशिक
हर कोई आशिक
तुझे तेरे घर तक
छोड़ने आएगा
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाना
नैते शोर मच जायेगा
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना
हो झगड़ा करा देगी
तू आशिकों के बीच में
फिर भी तू आएगी ना
किसी के भी रीच में
झगड़ा करा देगी
तू आशिकों के बीच में
फिर भी तू आएगी ना
किसी के भी रीच में
कहती दफ़ा हो जा
कहती दफ़ा हो जा
कहती दफ़ा हो जा
पर बेबी ऐसा कभी
हो नहीं पायेगा
भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाना
नैते शोर मच जायेगा
कल्ली ना जाना
कल्ली ना जाना

मैं क्या कह रहा था सुन
बेबी मुझको पता है
तेरा मन है बड़ा
तभी फ्लोर पे
तेरी वेट में हूँ खड़ा
ऐसे बैठे बैठे
तू शोल्डर ना हिला
थोडा पैर उठा
सानु नाच वेखा
ऐ अंखियों से गोली मारती रहती
दिलो को सूली टांगती रहती
स्कूल वूल की टीचर है क्या
जब देखो लेक्चर झाड़ती रहती
तेरे लिए लिखा ये गाना
साथ में मेरे गाएगी क्या
घूर घूर क्यूँ देखे मैडम
अरे खाएगी क्या गाना गाना
अरे खाएगी क्या गाना गाना

हाँ कोई तो बताओ मुझे
क्या मैं करूँ इसका
अपने ड्रम पे है
बस नहीं जिसका
कोई तो बताओ मुझे
क्या मैं करूँ इसका
अपने ड्रामें पे है
बस नहीं जिसका
फिर ना तू कहना मुझे
फिर ना तू कहना मुझे
फिर ना कहना तू जब दिल तेरा
पैरों के नीचे मेरे आएगा

भरे बाज़ार बेबी
कल्ले ना जाना
नैते शोर मच जायेगा

तेरी ना मानुंगी मैं
तू हैं दीवाना हाँ
तू बाज़ ना आएगा

शोर मच जाएगा
बाज़ ना आएगा
शोर मच जाएगा
शोर मच शोर मच
शोर शोर शोर शोर
शोर मच जाएगा
कल्ली ना जाना ओ ओ
तू है दीवाना
कल्ली ना जाना ओय
तू है दीवाना

Curiosités sur la chanson Bhare Bazaar [Remix by DJ Shadow] de DJ Shadow

Qui a composé la chanson “Bhare Bazaar [Remix by DJ Shadow]” de DJ Shadow?
La chanson “Bhare Bazaar [Remix by DJ Shadow]” de DJ Shadow a été composée par BADSHAH, MASTER RAKESH, RISHI RICH, Rakesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] DJ Shadow

Autres artistes de Electronica