Mehendi Wale Haath

Sayeed Quadri

मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गांव
कच्ची पगडण्डी के रस्ते
और नीम की छाओं
कच्ची पगडण्डी के रस्ते
और नीम की छाओं
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गांव
मेहंदी वाले हाथ

गांव का वो तालाब
जहाँ हर रोज मिला करता था
बातें करते करते
तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हसता था
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गांव
मेहँदी वाले हाथ
ओ मेहँदी वाले हाथ
हो ओ ओ ओ ओ
क्या तूने अब भी रखे है
प्रेम के वो सन्देश
पत्थर बांध के छत पर तेरी
देता था जो फेंक
याद मुझे करता है क्या तू
अब भी उनको देख
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गांव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गांव हो ओ ओ ओ ओ

Curiosités sur la chanson Mehendi Wale Haath de Guru Randhawa

Qui a composé la chanson “Mehendi Wale Haath” de Guru Randhawa?
La chanson “Mehendi Wale Haath” de Guru Randhawa a été composée par Sayeed Quadri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Guru Randhawa

Autres artistes de Film score