Aa Neele Gagan Tale

JAIKSHAN SHANKAR

आ नीले गगन तले प्यार हम करें
आ नीले गगन तले प्यार हम करें
हिल मिल के प्यार का इक़रार हम करें
आ नीले गगन तले प्यार हम करें

ये शाम की बेला ये मधुर मस्त नज़ारे
बैठे रहें हम तुम यूँहीं बाहों के सहारे
ये शाम की बेला ये मधुर मस्त नज़ारे
बैठे रहें हम तुम यूँहीं बाहों के सहारे
वो दिन ना आए इन्तज़ार हम करें
आ नीले गगन तले प्यार हम करें

दो जां हैं हम ऐसे मिले एक ही हो जाएं
ढूँढा करे दुनिया हमें हम प्यार में खो जाएं
बेचैन बहारों को गुलज़ार हम करें
आ नीले गगन तले प्यार हम करें

तू माँग का सिन्दूर तू आँखों का है काजल
ले बांध ले दामन के सलारों से ये आँचल
सामने बैठे रहो श्रृंगार हम करें
आ नीले गगन तले प्यार हम करें

आ नीले गगन तले प्यार हम करें (आ नीले गगन तले प्यार हम करें)

Curiosités sur la chanson Aa Neele Gagan Tale de Hemant Kumar

Qui a composé la chanson “Aa Neele Gagan Tale” de Hemant Kumar?
La chanson “Aa Neele Gagan Tale” de Hemant Kumar a été composée par JAIKSHAN SHANKAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemant Kumar

Autres artistes de Religious