Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana

Majrooh Sultanpuri

बीमार मोहब्बत का
इतना सा फसाना है
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है

ओ साँसे है च्चि जैसे
दिल है तो दीवाना है
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है
ओ बीमार मोहब्बत का

हो ओ ओ ओ ओ
सीखे है मेरे दिल ने
अंदाज़ तेरे दिल के
सीखे है मेरे दिल ने
अंदाज़ तेरे दिल के
कुछ और भी दीवाने
बेचैन हुए मिलके
पहलू में कसक सी है
होंठो पे तराना
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है
ओ बीमार मोहब्बत का

हो हो ओ ओ ओ
दिल में तेरी सूरत ने
एक शम्मा जलाई है
दिल में तेरी सूरत ने
एक शम्मा जलाई है
ये रात मोहब्बत की
तकदीर से आई है
धड़कन की सदा तुम लो
खामोश जमाना है
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है

हो बीमार मोहब्बत का (हो बीमार मोहब्बत का)
इतना सा फसाना है (इतना सा फसाना है)
मरता है कोई तुम पर (मरता है कोई तुम पर)
जीने का बहाना है (जीने का बहाना है)
हो बीमार मोहब्बत का (हो बीमार मोहब्बत का)

Curiosités sur la chanson Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana de Hemant Kumar

Qui a composé la chanson “Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana” de Hemant Kumar?
La chanson “Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana” de Hemant Kumar a été composée par Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemant Kumar

Autres artistes de Religious