Hazaron Caravan Loote Gaye

RAVI, S H BIHARI

हज़ारो करवा लूटे
गये मंज़िल की रहो में
जो गुम का सामना करता
गया मंज़िल पे वो पहुचा

बेदर्द जमाना तेरा
डुस्मान है तो क्या है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है
बेदर्द जमाना तेरा
डुस्मान है तो क्या है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है

ये कैसी खुदाई है
भला कैसा खुदा है
लुटती हुई दुनिया जो
मेरी देख रहा है
मई कैसे भला मनु के
दुनिया में खुदा है
अगर है तो कहा है

इज़्ज़त भी बची जान
बची कैसे ये बोलो
वो कोंसि ताक़त थी
ज़रा दिल को टटोलो
है जिसका करम
उसी से गीला है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है
बेदर्द जमाना तेरा
डुस्मान है तो क्या है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है

कुछ कम नही अपने
लिए जीने के सहारे
कुछ कम नही अपने
लिए जीने के सहारे
ईमान की दौलत है
अभी पास हमारे
ये ऐसा सहारा है जो
हर से से बड़ा है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है
बेदर्द जमाना तेरा
डुस्मान है तो क्या है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है
बेदर्द जमाना तेरा
डुस्मान है तो क्या है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है
दुनिया में नही जिसका
कोई उसका खुदा है

Curiosités sur la chanson Hazaron Caravan Loote Gaye de Hemant Kumar

Qui a composé la chanson “Hazaron Caravan Loote Gaye” de Hemant Kumar?
La chanson “Hazaron Caravan Loote Gaye” de Hemant Kumar a été composée par RAVI, S H BIHARI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemant Kumar

Autres artistes de Religious