Jai Janani Jai Bharati

Deepak, KUMAR HEMANT

जय जननी जय भारती जय जय जननी जय भारती

जय जननी जय भारती जय जय जननी जय भारती

जय जननी जय भारती जय जय जननी जय भारती

जय जननी जय भारती जय जय जननी जय भारती

जिसके गुरु कुल सजा रहे हैं सच्चे सुख की आरती

जिसके गुरु कुल सजा रहे हैं सच्चे सुख की आरती

अंबर गाता सारी धरती बारम्बार पुकारती

जय जननी जय भारती जय जय जननी जय भारती
जय जननी जय भारती जय जय जननी जय भारती

इसी छाँह में राह सत्य की सुख का यही प्राकश है

सुख का यही प्राकश है

हरा बिछौना पृर्थवी का ऊपर नीला आकाश है

ऊपर नीला आकाश है

समता ममता यहाँ सभ्यता का सिंगार सँवारती

जय जननी जय भारती (जय जननी जय भारती)
जय जय जननी जय भारती (जय जय जननी जय भारती)
जय जननी जय भारती (जय जननी जय भारती)
जय जय जननी जय भारती (जय जय जननी जय भारती)

इसी तपोवन के आँगन में खेल चुके श्री राम हैं

खेल चुके श्री राम हैं

इसी धूल पर माखन मिश्री बाँट गए घनश्याम हैं

बाँट गए घनश्याम हैं

धरकर नर का रूप यहीं भगवान बने हैं सारथी

जय जननी जय भारती (जय जननी जय भारती)
जय जय जननी जय भारती (जय जय जननी जय भारती)
जय जननी जय भारती (जय जननी जय भारती)
जय जय जननी जय भारती (जय जय जननी जय भारती)

Curiosités sur la chanson Jai Janani Jai Bharati de Hemant Kumar

Qui a composé la chanson “Jai Janani Jai Bharati” de Hemant Kumar?
La chanson “Jai Janani Jai Bharati” de Hemant Kumar a été composée par Deepak, KUMAR HEMANT.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemant Kumar

Autres artistes de Religious