Mujhko Tum Jo Mile [Revival]

SHAILENDRA, Mukul Roy

म्म म्म म्म म्म म्म म्म
मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया

मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया
तुम जो मेरे दिल में हँसे, दिल का कमल देखो खिल गया
मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया

आ आ आ
ये भीगती हुई फ़िज़ा, बरस रही है चाँदनी
तारों ने मिलके छेड़ दी, मधुर मिलन की रागिनी
लेके क़रार आया है प्यार, क्या है अगर मेरा दिल गया
मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया (मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया)

आ आ आ
जिसपे चल रहे हैं हम, है प्यार का ये रास्ता
चाँद और सितारों का, बहार का ये रास्ता
लेके क़रार आया है प्यार, क्या है अगर मेरा दिल गया
मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया (मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया)

आ आ आ
मेरे सुहाने ख़्वाब-सी तुम मेरे सामने रहो
ऐसी हसीन रात है, दिल कहे सहर न हो
लेके क़रार आया है प्यार, क्या है अगर मेरा दिल गया
मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया (मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया)
तुम जो मेरे दिल में हँसे, दिल का कमल देखो खिल गया (तुम जो मेरे दिल में हँसे, दिल का कमल देखो खिल गया)
मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया (मुझको तुम जो मिले, ये जहाँ मिल गया)

Curiosités sur la chanson Mujhko Tum Jo Mile [Revival] de Hemant Kumar

Qui a composé la chanson “Mujhko Tum Jo Mile [Revival]” de Hemant Kumar?
La chanson “Mujhko Tum Jo Mile [Revival]” de Hemant Kumar a été composée par SHAILENDRA, Mukul Roy.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemant Kumar

Autres artistes de Religious