Rulakar Chal Diye Ek Din
आ आ रुला कर चल दिए इक दिन
हँसी बन कर जो आए थे
रुला कर चल दिए इक दिन
हँसी बन कर जो आए थे
चमन रो रो के कहता है
चमन रो रो के कहता है
कभी गुल मुस्कुराए थे
रुला कर चल दिए इक दिन
हँसी बन कर जो आए थे
अगर दिल के ज़ूबा होती तो
ये गम कुछ कम तो हो जाता
ये गम कुछ कम तो हो जाता
अगर दिल के ज़ूबा होती तो
ये गम कुछ कम तो हो जाता
ये गम कुछ कम तो हो जाता
उधर वो चुप इधर सिने मे
हम तूफान च्छुपाए थे
चमन रो रो के कहता है
कभी गुल मुस्कुराए थे
रुला कर चल दिए इक दिन
हँसी बन कर जो आए थे
ये अच्छा था ना हम कहते
किसी से दस्ता अपनी
किसी से दस्ता अपनी
ये अच्छा था ना हम कहते
किसी से दस्ता अपनी
किसी से दस्ता अपनी
साँझ पाए ना जब अपने
पराए तो पराए थे
रुला कर चल दिए इक दिन
हँसी बन कर जो आए थे