Yeh Jhoomte Nazare

Ravi, Prem Dhawan, DHAWAN PREM

यह झूमते नज़ारे
तुम पास हो हमारे
कहती हैं कुच्छ निगाहे
समझो ज़रा इशारे
यह राह तो नयी है
जाने कहाँ गयी है
दर्र लगे हाय कैसे
मैं संग चलू तुम्हारे
यह झूमते नज़ारे
तुम पास हो हमारे

कहता है बहार का
मस्ती भरा समा
आँखो मे आँखे डाल
के सुन दिल की दास्तान
बाहे गले मे डाल डू
दिल चाहता तो है
फिर सोचती हू कर ना
दे बदनाम यह जहाँ
दे बदनाम यह जहाँ
कुच्छ भी कहे ज़माना
बातो में तुम ना आना
तुमको किसिका दर क्या
मैं साथ हू तुम्हारे
यह झूमते नज़ारे
तुम पास हो हमारे

अपना बनके सजना
मुँह मोड़ना नही
समझा जिसको प्यार
मैं धोखा ना हो कही
दिल तो तुम्हारा हो
चुका हाजिर है जान भी
इक बार मेरे प्यार का
कर लो ज़रा यकीन
कर लो ज़रा यकीन
ऐसा ना मुँह से बोलिए
हम तो तुम्हारे हो लिए
लो हाथ दे दिया है
अब हाथ में तुम्हारे
यह झूमते नज़ार
तुम पास हो हमारे
आ आ आ आ आ आ

Curiosités sur la chanson Yeh Jhoomte Nazare de Hemant Kumar

Qui a composé la chanson “Yeh Jhoomte Nazare” de Hemant Kumar?
La chanson “Yeh Jhoomte Nazare” de Hemant Kumar a été composée par Ravi, Prem Dhawan, DHAWAN PREM.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemant Kumar

Autres artistes de Religious