Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi

Vedpal, Sawan Kumar

अब वफ़ा का नाम न ले कोई
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
पत्थर का दिल सीने में हो
हमे उस खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है

मरे ज़माना ठोकर
तरसा करा करे हम प्यार को
तरसा करा करे हम प्यार को
कभी देखे न मुह बहार का
हमे उस दवा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है

हमे गम नहीं उस पर था
तूफान हुमको अजीज है
तूफान हुमको अजीज है
जो डुबो दे साहिल पर
हमे उस न खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है

लगे आग अपने करार को
रोये तो रोने दो प्यार को
रोये तो रोने दो प्यार को
जो न भर सके कभी ज़ख़्म को
हमे उस मुरदुवा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई
हमें बेवफा की तलाश है
पत्थर का दिल सीने में हो
हमे उस खुदा की तलाश है
अब वफ़ा का नाम न ले कोई

Curiosités sur la chanson Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi de Hemlata

Qui a composé la chanson “Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi” de Hemlata?
La chanson “Ab Wafa Ka Naam Na Le Koi” de Hemlata a été composée par Vedpal, Sawan Kumar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Hemlata

Autres artistes de Film score