Khatt Mitthiyaan

EHSAAN, LOY, SHANKAR, IRSHAD KAMIL

क्यूँ ना पहले मिला तू ना
जी लेते हम दोनों
हो तेरा होना यूँ लगे
जैसे रोज़ उसका फूलों पे गिर जाना
तेरा होना यूँ लगे
जैसे यादगार लम्हो का फिर आना
हो तेरा होना यूँ लगे
जैसे रात रात भर
मन ही मन मैं गाना
तेरा होना यूँ लगे
जैसे बात बात पे
हसना शर्माना
हो खट्ट मिठियाँ खट्ट मिठियाँ
है लगने लगी बातें तेरी
हो खट्ट मिठियाँ खट्ट मिठियाँ
मैं चकने लगी बातें तेरी
बातें इश्किया सी है

देर देर तक रोज़ आए ना देखने लगी
रोज़ रात को मैं ख़याल मैं भीगने लगी
क्या हुआ मुझे आब शरारातें सुझने लगी
कों है बता रह रह जिसे ढूँदने लगी
ओह समझा क्या या समझोउ
तुझे जब तब पास बूलौऊ
ओह समझा क्या या बटलौ
सुनू तुमसे वो सब कर जाऊ
जो बातें इश्किया सी है
हो खट्ट मिठियाँ खट्ट मिठियाँ
है लगने लगी बातें तेरी
हो खट्ट मिठियाँ खट्ट मिठियाँ
मैं चकने लगी बातें तेरी
बातें इश्किया सी है

छोटी छोटी बातों की भी कर तारीफे
फूको से उड़ादे तू तो मेरी तकलीफें
चाहा था जो मैने पाया वही है तुझमे
तू ही जाने तुझे आछा लगा क्या मुझमे
ओह मर जाऊ मैं तुझपे ही
तुझे घूँट घूँट पी जाऊ
ओह लूट्ट जाऊ ओह मिट जाऊ
तुझे चुप चुप के घर लाऊ
यह बातें इश्किया सी है
हो खट्ट मिठियाँ खट्ट मिठियाँ
है लगने लगी बातें तेरी
हो खट्ट मिठियाँ खट्ट मिठियाँ
मैं चकने लगी बातें तेरी
बातें इश्किया सी है
यह बातें इश्किया सी है
यह बातें इश्किया सी है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Himani Kapoor

Autres artistes de Film score