Aaj Maine Apna

JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR

आज मैंने अपना फिर सौदा किया
आज मैंने अपना फिर सौदा किया
और फिर मैं दूर से देखा किया
आज मैंने अपना फिर सौदा किया

ज़िन्‍दगी भर मेरे काम आए उसूल
ज़िन्‍दगी भर मेरे काम आए उसूल
एक एक करके उन्‍हें बेचा किया
एक एक करके उन्‍हें बेचा किया
और फिर मैं दूर से देखा किया
आज मैंने अपना फिर सौदा किया

कुछ कमी अपनी वफ़ाओं में भी थी
कुछ कमी अपनी वफ़ाओं में भी थी
तुम से क्‍या कहते के तुमने क्‍या किया
तुम से क्‍या कहते के तुमने क्‍या किया
और फिर मैं दूर से देखा किया
आज मैंने अपना फिर सौदा किया

हो गई थी दिल को कुछ उम्‍मीद सी
हो गई थी दिल को कुछ उम्‍मीद सी
ख़ैर तुमने जो किया अच्‍छा किया
ख़ैर तुमने जो किया अच्‍छा किया
और फिर मैं दूर से देखा किया
आज मैंने अपना फिर सौदा किया

Curiosités sur la chanson Aaj Maine Apna de Jagjit Singh

Qui a composé la chanson “Aaj Maine Apna” de Jagjit Singh?
La chanson “Aaj Maine Apna” de Jagjit Singh a été composée par JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jagjit Singh

Autres artistes de World music