Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam

JAGJIT SINGH, QATEEL SHIFAI

मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम
मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम

एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम (एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम)
मिलकर जुदा हुए तो (मिलकर जुदा हुए तो)

आँसू छलक छलक के सतायेंगे रात भर
आँसू छलक छलक के सतायेंगे रात भर
मोती पलक पलक में पिरोया करेंगे हम
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम
मिलकर जुदा हुए तो

जब दूरियों की आग
जब दूरियों की आग दिलों को जलायेगी
जब दूरियों की आग दिलों को जलायेगी
जिस्मों को चांदनी में भिगोया करेंगे हम
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम
मिलकर जुदा हुए तो

गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी ‘क़तील’
गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी ‘क़तील’

साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम (साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम)
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम (एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम)
मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम (मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम)
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम (एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम)
मिलकर जुदा हुए तो (मिलकर जुदा हुए तो)

Curiosités sur la chanson Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam de Jagjit Singh

Qui a composé la chanson “Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam” de Jagjit Singh?
La chanson “Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam” de Jagjit Singh a été composée par JAGJIT SINGH, QATEEL SHIFAI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jagjit Singh

Autres artistes de World music