Sacchi Baat

Rajesh Reddy

सच्ची बात कही थी मैंने
सच्ची बात कही थी मैंने
लोगों ने सूली पे चढ़ाया
मुझको ज़हर का जाम पिलाया
फिर भी उनको चैन न आया
सच्ची बात कही थी मैंने

सच्ची बात कही थी मैंने

ले के जहाँ भी वक़्त गया है
ज़ुल्म मिला है, ज़ुल्म सहा है
सच का ये ईनाम मिला है
सच्ची बात कही थी मैंने

सच्ची बात कही थी मैंने

सबसे बेहतर कभी न बनना
जग के रहबर कभी न बनना
पीर पयंबर कभी न बनना
सच्ची बात कही थी मैंने

सच्ची बात कही थी मैंने

चुप रहकर ही वक़्त गुज़ारो
सच कहने पे जां मत वारो
कुछ तो सीखो मुझसे यारों

सच्ची बात कही थी मैंने
सच्ची बात कही थी मैंने
सच्ची बात कही थी मैंने

Curiosités sur la chanson Sacchi Baat de Jagjit Singh

Sur quels albums la chanson “Sacchi Baat” a-t-elle été lancée par Jagjit Singh?
Jagjit Singh a lancé la chanson sur les albums “Face To Face” en 2013 et “Jagjit Singh : Forever Remembered” en 2013.
Qui a composé la chanson “Sacchi Baat” de Jagjit Singh?
La chanson “Sacchi Baat” de Jagjit Singh a été composée par Rajesh Reddy.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jagjit Singh

Autres artistes de World music