Mujhe Ek Ladke Ki

Anjum Gaazipuri, Deep Mohamadabadi

जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
हो जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
मुझे एक लड़की की याद आ रही है
हो जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
मुझे एक लड़की की याद आ रही है
उठती हैं एक लहरो सी दिल में
इधर आंख मेरी रॉय जा रही है
जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
मुझे एक लड़की की याद आ रही है

बड़ा खुबसूरत था वोह
मिला था मुझे गांव में
करके थी बात सवाल
एक आभ की छांव में
बड़ा खुबसूरत था वोह
मिला था मुझे गांव में
करके थी बात सवाल
एक आभ की छांव में
एक आभ की छांव में
मेरी आंख की सामने उसे सूरत
तस्वीर बंकर के लहर रही है
जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
मुझे एक लड़की की याद आ रही है

हस्ती थी तो चांदनी
प्यार से मुझे कहता था वो
गति थी तो रंगेनी
प्यार से मुझे कहता था वो
हस्ती थी तो चांदनी
प्यार से मुझे कहता था वो
गति थी से रंगिनी
प्यार से मुझे कहता था वो
हां मुझे कहता था वो
होती है क्या है मोहब्बत की किमात
खादी ये जुदाई ही बटला रही है
जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
मुझे एक लड़की की याद आ रही है

याही सोचे द सदा
साथ ना छोटागा ये
जब तक है ये जिंदगी
हाथ ना छोटागा ये
याही सोचे द सदा
साथ ना छोटागा ये
जब तक है ये जिंदगी
हाथ ना छोटागा ये
हाथ ना छोटागा ये
वो किस्मत विवाह किस
वो डोली की बातें
हर इक अनपाजा हुई जा रही है
जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
मुझे एक लड़की की याद आ रही है
उठती हैं एक लहरो सी दिल में
इधर आंख मेरी रॉय जा रही है
जुदाई बहोत उसकी तड़पा रही है
मुझे एक लड़की की याद आ रही है
याद आ रही हैं, याद आ रही हैं
याद आ रही हैं, याद आ रही हैं

Curiosités sur la chanson Mujhe Ek Ladke Ki de Jaspinder Narula

Qui a composé la chanson “Mujhe Ek Ladke Ki” de Jaspinder Narula?
La chanson “Mujhe Ek Ladke Ki” de Jaspinder Narula a été composée par Anjum Gaazipuri, Deep Mohamadabadi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jaspinder Narula

Autres artistes de Religious