Pyar Kiya Toh Nibhana Wada Raha

Sameer, Anjaan

अब ज़िन्दगी का मकसद, है बस तुम्हारा साथ
एक बार कह दो तुम भी, हाथूं में ले के हाथ

अब ज़िन्दगी का मकसद, है बस तुम्हारा साथ
लो ये कहे दिया तुमसे, हाथूं में ले के हाथ

दिल ने कहा, दिल ने सुना
मैंने तुम्हें दिलबर चुना

अब दूरियाँ ना रही दरमियाँ
क्या रंग लाई वफ़ा
ये मेरी धड़कने सुन रहा है खुदा

वादा रहा प्यार से प्यार का
अब हम ना होंगे जुदा

ता ता त र र रा रा

देखा तुम्हें तो ऐसा लगा
मुझको मिला मंज़िल का पता
चलना है हमको अब साथ में
तुमसे जुड़ा मेरा रास्ता

हम तुम, हम राज़ हमसफ़र
शिकवा करे न कोई, एक दूजे से उम्र भर
प्यार हमारा हो ऐसा के, देखे ये ज़माना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना

कहता है पल पल तुमसे, हो के दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे, हो के दिल ये दीवाना
एक पल भी जाने जाना, मुझसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना

न मैं तुम्हे सताऊं, न तुम मुझे सतऊ (हम्म)

मैं तुमको समझ जाऊं, तुम मुझको समझ जाओ

मैंने तो ली है ये कसम
पाऊँ तुम्हें जन्मों जनम

फिर तो जीवन बन जायेगा, प्यार का तराना
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना (प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना)
प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना (प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना)

कहता है पल पल तुमसे
अब हम ना होंगे जुदा
कहता है पल पल तुमसे
अब हम ना होंगे जुदा
कहता है पल पल तुमसे
अब हम ना होंगे जुदा (अब हम ना होंगे जुदा)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jonita Gandhi

Autres artistes de Film score