Bewafa Tera Masoom Chehra

Rashmi Virag

दिल लगा भी लिया
इश्क़ भी कर लिया
चाँदनी रात में
हमने तारे गिने
दिल लगा भी लिया
इश्क़ भी कर लिया
चाँदनी रात में
हमने तारे गिने
ख्वाब जैसा कोई
ख्वाब थी ज़िंदगी
नींद टूटी तो
आया समझ यह हूमें
राह वो जिसपे मैं चल रहा था
उसकी कोई भी मंज़िल नही है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नही है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नही है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नही है
खूबसूरत बोहत है तू लेकिन
दिल लगाने के काबिल नही है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नही है
भूल जाने के काबिल नही है

हो मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद है
मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद है
आज भी महफ़िलों में तेरे और मेरे
नाम पहले की तरह ही मशहूर हैं
मेरे बरबादियों की वजह में
कहते हैं की तू शामिल नही है
क़त्ल बाज़ार में हो चुका हूँ
फिर भी तू मेरा कातिल नही है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नही है
भूल जाने के काबिल नही है
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी
है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुदा भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी
है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुदा भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़ख़्म हैं संभाले
जो तूने दिए थे मुझे
अब धड़कता है सीने में मेरे
है वो पत्थर कोई दिल नही है
ज़िंदगी भर जिसे मैने चाहा
ज़िंदगी भर जिसे मैने चाहा
मरके भी मुझको हासिल नही है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नही है
भूल जाने के काबिल नही है
भूल जाने के काबिल नही है

Curiosités sur la chanson Bewafa Tera Masoom Chehra de Jubin Nautiyal

Qui a composé la chanson “Bewafa Tera Masoom Chehra” de Jubin Nautiyal?
La chanson “Bewafa Tera Masoom Chehra” de Jubin Nautiyal a été composée par Rashmi Virag.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jubin Nautiyal

Autres artistes de Pop rock