Dil Jisse Zinda Hai [Lofi Mix]

MUJAHID MUBARAK ALI KHAN, NUSRAT FATEH ALI KHAN, ZAFAR ALI KHAN

साकी भी ना पीला सके
ऐसा नशा हो तुम
भेजा तुम्हें खुदा ने या
खुद ही खुदा हो तुम
साकी भी ना पीला सके
ऐसा नशा हो तुम
भेजा तुम्हें खुदा ने या
खुद ही खुदा हो तुम
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिसे ज़िंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं

ज़ुल्फ़ों के काले जाल ये
जन्नत से हो गये
अपनी भी ना खबर कोई
इतने हैं खो गये

ज़ुल्फ़ों के काले जाल ये
जन्नत से हो गये
अपनी भी ना खबर कोई
इतने हैं खो गये
सारे जहाँ के रंग जो
गुलाबी हो गये
नैनों से तेरे पी के हम
शराबी हो गये
मेरे सूने से इस जहां का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
आ आ आ आ आ
तुम इश्क हवावे
मेरी दिल की सदाए
तेरी कमर हिलहाए
मुझे जाने जान
कैसे इश्क जताये
कैसे तुझको दिखाए
अपनी वफ़ाएं क्यों न माने तू
ऐतबार यार मेरे यार यार
आँखों से ही इजहार करूं
यही सोच में हूँ यही कश्मकश
तुझे देखूं या तुझसे प्यार करूं
मेरे सूने से इस जहाँ का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं

Curiosités sur la chanson Dil Jisse Zinda Hai [Lofi Mix] de Jubin Nautiyal

Qui a composé la chanson “Dil Jisse Zinda Hai [Lofi Mix]” de Jubin Nautiyal?
La chanson “Dil Jisse Zinda Hai [Lofi Mix]” de Jubin Nautiyal a été composée par MUJAHID MUBARAK ALI KHAN, NUSRAT FATEH ALI KHAN, ZAFAR ALI KHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jubin Nautiyal

Autres artistes de Pop rock