Gumnaam Hai Koi

AKASH-JAM, KAUSHIK, KUNAL VERMA

साया भी नहीं माया भी नहीं
है दर्द यह अगर मेरा
वो क्या इससे है छ्छू रहा
फ़िक़र उसे मेरी है क्यूँ
नहीं जो मेरा
यह इश्क़ है या अश्क़ है
जो मेरी आँखों में है क्यूँ ऐसे भीगता

गुमनाम है कोई
बदनाम है कोई
किसको खबर कौन है वो
अंजान है कोई
गुमनाम है कोई
बदनाम है कोई
किसको खबर कौन है वो
अंजान है कोई
गुमनाम है कोई

अंजान है

उमीद सी कुछ
तो आज भी है दिल में क़िस्सी से
अब तक हैं ज़िंदा
महफूज़ भी है कैसे यहाँ पे
यह इश्क़ है या अश्क़ है
जो मेरी आँखों में है क्यूँ ऐसे भीगता

गुमनाम है कोई
बदनाम है कोई हो
किसको खबर कौन है वो
अंजान है कोई हो
गुमनाम है कोई (हो हो हो)
बदनाम है कोई (हो)
किसको खबर कौन है वो(हो)
अंजान है कोई
गुमनाम है कोई
हा हा हो हो हो (साया भी नहीं माया भी नहीं)

Curiosités sur la chanson Gumnaam Hai Koi de Jubin Nautiyal

Qui a composé la chanson “Gumnaam Hai Koi” de Jubin Nautiyal?
La chanson “Gumnaam Hai Koi” de Jubin Nautiyal a été composée par AKASH-JAM, KAUSHIK, KUNAL VERMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jubin Nautiyal

Autres artistes de Pop rock