Tu Mera Hogaya Hai

Irshad Kamil

हो तू मेरा हो गया है
आये ना यकीन ये
तू मेरा हो गया है
ख्वाब तो नहीं ये

तू मेरा हो गया है
या के नहीं

तू मेरा हो गया तो
जन्नत ज़मीन पे
तू मेरा हो गया है
ख्वाब तो नहीं ये

तू मेरा हो गया है
या के नहीं

अगर ये ख्वाब है तो
मैं तेरा ही ख्वाब रहूँगा
नहीं अब चैन की चाहत
यूँ ही बेताब रहूँगा
अगर ये ख्वाब है तो
मैं तेरा ही ख्वाब रहूँगा
नहीं अब चैन की चाहत
यूँ ही बेताब रहूँगा

तू मेरा हो गया है
बात है हसीन ये
तू मेरा हो गया है
आये ना यकीन ये

तू मेरा हो गया है
या के नहीं

पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं
पहले से ज्यादा हसता रहूं
मैं जब अकेला होता हु तब भी
तुम से ही बातें करता रहूं
पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं
पहले से ज्यादा हसता रहूं
मैं जब अकेला होता हु तब भी
तुम से ही बातें करता रहूं

अगर पागलपना है ये
तो पागल आज रहूँगा
तेरी हस्ती निगाहों का
मैं बनके राज़ रहूँगा

अगर पागलपना है ये
तो पागल आज रहूँगा
तेरी हस्ती निगाहों का
मैं बनके राज़ रहूँगा

जहा तू है अभी भी आता दिल व्ही पे
तू मेरा हो गया है
ख्वाब तो नहीं ये
तू मेरा हो गया है या के नहीं

जीना हैं मुझको तेरे लिए ही
ये फैसला हैं मैंने किआ
तेरी ही खातिर मरना भी चाहूँ
मरना हैं लेकिन बस शोंकिआ
अगर जादू है ये तेरा उतरने न इसे देना
मुझे बहो मैं करले तू सम्भलने ना मुझे देना
अगर जादू है ये तेरा उतरने न इसे देना
मुझे बहो मैं करले तू सम्भलने ना मुझे देना
हुआ भी ये सच में
या हुआ नहीं ये
तू मेरा हो गया है
ख्वाब तो नहीं ये
तू मेरा हो गया है
या के नहीं

Curiosités sur la chanson Tu Mera Hogaya Hai de Jubin Nautiyal

Qui a composé la chanson “Tu Mera Hogaya Hai” de Jubin Nautiyal?
La chanson “Tu Mera Hogaya Hai” de Jubin Nautiyal a été composée par Irshad Kamil.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Jubin Nautiyal

Autres artistes de Pop rock