Na Tum Hamen Jano

Kavita Seth

ना तुम हमें जानों, ना हम तुम्हें जाने
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हुंदम मिल गया
ना तुम हमें जानों, ना हम तुम्हें जाने
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हुंदम मिल गया
ना तुम हमें जानों

नदी भी हो, प्यास भी तुम
मेरे दिल की आस भी तुम
तुम्हीं से तो हैं मेरे दोनों जहाँ
नदी भी हो, प्यास भी तुम
मेरे दिल की आस भी तुम
तुम्हीं से तो हैं मेरे दोनों जहाँ
तुम्हीं रात भी हो, तुम्हीं कहकशां
ना तुम हमें जानों, ना हम तुम्हें जाने
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हुंदम मिल गया
ना तुम हमें जानों, ना हम तुम्हें जाने
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हुंदम मिल गया
ना तुम हमें जानों

हक़ीक़त भी ख्वाब सी है
ये मस्ती शराब सी है
निगाहों को होने लगा कैसा गुमान
हक़ीक़त भी ख्वाब सी है
ये मस्ती शराब सी है
निगाहों को होने लगा कैसा गुमान
की एक हो गए हैं ज़मीन, आसमान
ना तुम हमें जानों, ना हम तुम्हें जाने
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हुंदम मिल गया
ना तुम हमें जानों, ना हम तुम्हें जाने
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हुंदम मिल गया

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kavita Seth

Autres artistes de Film score