Aaj Mujhe Jal Jaane Bhi Do

LATE MADAN MOHAN, NAQSH LYALLPURI, MADAN MOHAN

आज मुझे जल जाने भी दो
आग से आग बुझाने भी दो
डोर डोर ना रहो, आ जाओ
आ जाओ, आ जाओ, पास मेरे
पास मेरे, पास मेरे
आज मुझे जल जाने भी दो
आग से आग बुझाने भी दो
डोर डोर ना रहो, आ जाओ
आ जाओ, आ जाओ, पास मेरे
पास मेरे, पास मेरे
आज मुझे जल जाने भी दो

जी चाहे छ्छूके बदन तेरा
थोड़ी सी खुश्बू चुरा लून मैं
चुरा लून मैं हाए हाए
जी चाहे छ्छूके बदन तेरा
थोड़ी सी खुश्बू चुरा लून मैं
चुरा लून मैं
दीवाना होके मेरी जान, हो हो हो
बाहों में तुझको उठा लून मैं
पल दो पल का ये तूफान
जाने ले जाए कहाँ
डोर डोर, हा, डोर डोर
ना रहो, आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ
पास मेरे, पास मेरे, पास मेरे
आज मुझे जल जाने भी दो

आँखों को आँखों से मिलने दो
पलकें झुकने से क्या होगा, क्या होगा
आँखों को आँखों से मिलने दो
पलकें झुकने से क्या होगा, क्या होगा
ये बोलो भड़के शोलों को, हो हो हो
दिल में दबाने से क्या होगा
अपने दिल की बातों को
होंठों पे भी आने दो
डोर डोर, ह्म, डोर डोर
ना रहो, आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ
पास मेरे, पास मेरे, पास मेरे
आज मुझे जल जाने भी दो

मौसम है चढ़ती जवानी का
आता है तूफान तो आने दो, आने दो, आने दो
मौसम है चढ़ती जवानी का
आता है तूफान तो आने दो, आने दो, आने दो
रोको ना दोनो किनारों को
लहरों में तुम डूब जाने दो
ऐसे भी शरमाओ ना
आओ ना आ जाओ ना
डोर डोर, हा, डोर डोर
ना रहो, आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ
पास मेरे, पास मेरे, पास मेरे
हे आज मुझे जल जाने भी दो
आग से आग बुझाने भी दो
दूर दूर न रहो
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ
पास मेरे, पास मेरे, पास मेरे
हे आज मुझे जल जाने भी दो

Curiosités sur la chanson Aaj Mujhe Jal Jaane Bhi Do de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Aaj Mujhe Jal Jaane Bhi Do” de Kishore Kumar?
La chanson “Aaj Mujhe Jal Jaane Bhi Do” de Kishore Kumar a été composée par LATE MADAN MOHAN, NAQSH LYALLPURI, MADAN MOHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score