Aankh Ladi Humse

KALYANJI ANANDJI, SAMEER ANJAAN

अरे ओ छोरी
क्या
मिलने आती है चोरी चोरी
और सारे गाँव के सामने करती है सीना जोरि

हे हय ये आँखे किसको दिखता है रे तू
आँखे

अरे आँख लड़ी हमसे जो आँख लड़ी तो
अरे आँख लड़ी हमसे जो आँख लड़ी तो
आँख लड़ी हमसे जो आँख लड़ी तो
धन्नो रानी धन्नो रानी तेरी नानी मर जायेगी
धन्नो रानी तेरी नानी मर जायेगी

अरे पाले पड़ी मैं तो तेरे पाले पड़ी तो
पाले पड़ी मैं तो तेरे पाले पड़ी तो
लम्बू लाले तेरी
बोल
लम्बू लाले तेरी लाली उतर जाएगी
ओ लम्बू लाले तेरी लाली उतर जाएगी

मैं जिधर से चलू
मैं जिधर से चलू
जिस डगर से चलू
रास्ता रोख ले गांव की गोरियां
रास्ता रोख ले गांव की गोरियां

क्या
हाँ

कही आँचल उड़े कही कही घूँघट उठे
हर कदम पे कंकने लगे चुडियां
हर कदम पे कंकने लगे चुडियां

अरे जाने दे
नै नै
अरे छोड़ दे
नै नै

अरे जाने दे जाने दे ऐसी झूठी बाते न बना
अरे छोड़ेगा छोड़ेगा तू न दीवाने पागल बना तो जवानी
ये जवानी हमारी गुजर जायेगी
ओह लम्बू लाले तेरी लाली उतर जाएगी

अरे आँख लड़ी हमसे जो आँख लड़ी तो
धन्नो रानी तेरी नानी मर जायेगी
धन्नो रानी तेरी नानी मर जायेगी हाँ

मेरी पलकें उठी हो मेरी पलकें उठी
तो घटायें जुकी
मै हसु तो ये कलियाँ खिली झूम के
मै हसु तो ये कलियाँ खिली झूम के
अच्छा हाँ
मेरे कंगना बजे तो बहारे सजे
हवा महके ये आँचल मेरा चुम के
हवा महके ये आँचल मेरा चुम के

हवा को क्या
हाँ हाँ घटा को
अच्छा

हवा को घटा को कली को पता चला गया
आज तेरे दिल पे मेरा जादू चल गया

गोरी दिल को
जा जा

गोरी दिल को बचा कर किदर जाएगी
ओ धन्नो रानी तेरी नानी मर जायेगी

अरे पाले पड़ी मैं तो तेरे पाले पड़ी तो
लम्बू लाले तेरी लाली उतर जाएगी

ओ धन्नो रानी तेरी नानी मर जायेगी हाँ

सच्ची सच्ची ओ सच्ची सच्ची बात बताऊ सुन ले ओह लम्बू सुन ले
ओह तेरा मुझपे चलेगा न जंतर मंतर
हा हा जंतर मंतर
हो हो जंतर मंतर

ऊपर से ये कुछ भी बोले भोले हाजी भोले
अरे मरती है यारो अंदर अंदर
गोरी अंदर अंदर
गोरी अंदर अंदर

तुझपे मरने से अच्छा है सुन ले ओ बुद्धू सुन ले ह सुन ले
अरे दुब मरूँगी मैं बीच समुन्दर हा बीच समुन्दर
ओह ओह बीच समुन्दर

साथ समुन्दर के अंदर से ले जाऊंगा ओह धन्नो ले जाऊंगा
अरे में तो तुझको खेत जलंधर

हा हा खेत जलंधर
ना ना
तो पोरबंदर
ना ना
तो गौर बन्दर
नहीं बाबा
तो बोरी बन्दर
नहीं

ओह गौर बन्दर गौरि बन्दर
बोरी बंदर बाड़ी बन्दर

ना ना ना नहीं
वो तो आजा मेरे दिल के अंदर आजा आजा आजा आजा

Curiosités sur la chanson Aankh Ladi Humse de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Aankh Ladi Humse” de Kishore Kumar?
La chanson “Aankh Ladi Humse” de Kishore Kumar a été composée par KALYANJI ANANDJI, SAMEER ANJAAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score