Aankhon Mein Kya Jee

Majrooh Sultanpuri

ओ आँखों में क्या जी
रुपहला बादल
बादल में क्या जी
किसी का आँचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल
आँखों में क्या जी
रुपहला बादल
बादल में क्या जी
किसी का आँचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल (आ आ )

रंगी है मौसम
तेरे दिन की बहार है
फिर भी है कुछ कम
बस तेरा इंतज़ार है
रंगी है मौसम
तेरे गम की बहार है
फिर भी है कुछ कम
बस तेरा इंतज़ार है
देखने में भले हो
पर हो बड़े चचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल
आँखों में क्या जी
रुपहला बादल
बादल में क्या जी
किसी का आँचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल (आ आ आ )

झुकाती है पलकें
झुकाने दो और झूम के
उड़ाती है ज़ुल्फे
उड़ने दो होठ चूम के
झुकाती है पलकें
झुकाने दो और झूम के
उड़ाती है ज़ुल्फे
उड़ने दो होठ चूम के
देखने में भले हो
पर हो बड़े चचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल

झूमे लहराए
नयना मिल जाए नैं से
साथी बना जाए
रास्ता काट जाए चैन से
झूमे लहराए
नयना मिल जाए नैं से
साथी बना जाए
रास्ता काट जाए चैन से
देखने में भोली हो
पर हो बड़ी चचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल
आँखों में क्या जी
रुपहला बादल
बादल में क्या जी
किसी का आँचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल

Curiosités sur la chanson Aankhon Mein Kya Jee de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Aankhon Mein Kya Jee” de Kishore Kumar?
La chanson “Aankhon Mein Kya Jee” de Kishore Kumar a été composée par Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score