Aap Ne Farz Nibhaya Hai

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

आपने फ़र्ज़ निभाया है
मंज़िल तक तो पहुचाया है
आपकी बड़ी नवाज़िश है
लेकिन एक गुज़ारिश है
के बंद लिफाफे मे जैसे
बंद लिफाफे मे जैसे
पैगाम लिखा होता है
बंद लिफाफे मे जैसे
पैगाम लिखा होता है
दिल के कोरे कागज पे
दिल के कोरे कागज पे
एक नाम लिखा होता है
बंद लिफाफे मे जैसे
पैगाम लिखा होता है

उलफत कभी बदलती है
दिल से कभी निकलती है
अक्सर हम दीवानो का
चाहत के अफ़सानो का
कहते है पहले से ही
अंजाम लिखा होता है
दिल के कोरे कागज पे
एक नाम लिखा होता है

दुनिया खूब समझती है
उनकी जोड़ी बनती है
जिस लड़के के चेहरे पर
जिस लड़की के चेहरे पर
राधा लिखा राधा लिखा होता है
और शाम लिखा होता है
दिल के कोरे कागज पे
एक नाम लिखा होता है

Curiosités sur la chanson Aap Ne Farz Nibhaya Hai de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Aap Ne Farz Nibhaya Hai” de Kishore Kumar?
La chanson “Aap Ne Farz Nibhaya Hai” de Kishore Kumar a été composée par ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score