Aaye Tum Yaad Mujhe

Yogesh, S D Burman

आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन
ख़ुशबू लाई पवन महका चंदन
आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन

जिस पल नैनों में सपना तेरा आए
उस पल मौसम पे मेंहंदी रच जाए
और तू बन जाये जैसे दुल्हन
आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन

जब मैं रातों में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा तेरा दरपन
आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन

हर पल मन मेरा मुझसे कहता है
जिसकी धुन में तू खोया रहता है
भर दे फूलों से उसका दामन
आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन
ख़ुशबू लाई पवन महका चंदन
आए तुम याद मुझे गाने लगी हर धड़कन

Curiosités sur la chanson Aaye Tum Yaad Mujhe de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Aaye Tum Yaad Mujhe” de Kishore Kumar?
La chanson “Aaye Tum Yaad Mujhe” de Kishore Kumar a été composée par Yogesh, S D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score