Achhe Bachche Nahin Rote Hain

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

अच्छे बचे नहीं रोते है
आँसू बुरे होते है समझे
अच्छे बचे नहीं रोते है
आँसू बुरे होते है
बागों में फूल फिर खिलेंगे
कही हम फिर मिलेंगे
अचे बचे नहीं रोते है
आँसू बुरे होते है
बागों में फूल फिर खिलेंगे
कही हम फिर मिलेंगे

होठों पे हसी अब आने दो
हँसते हुए
मुझको जाने दो जाने दो
होठों पे हसी अब आने दो
हँसते हुए
मुझको जाने दो जाने दो
दिल ये उम्मीद जगती है सोते है
बागों में फूल फिर खिलेंगे
की कही हम फिर मिलेंगे
अच्छे बचे नहीं रोते है
आँसू बुरे होते है
बागों में फूल फिर खिलेंगे
कही हम फिर मिलेंगे

आये एक पल जाये एक पल
सोचो के आज से
अच्छा होगा कल होगा कल
आये एक पल जाये एक पल
सोचो के आज से
अच्छा होगा कल होगा कल
आषाओ की डोर में
पिरोते है ये सपना
की बागों में फूल फिर खिलेंगे
कही हम फिर मिलेंगे

ला ला ला ला शाब्बास (ल ल ल ला ला ला)
ल ल ल ला ला ला
अरे वा रे वा रे वा
ल ल ल ला ला ला
कही हम फिर मिलेंगे (ल ल ल ला ला ला)

अच्छा प्यारे बच्चो
हम जो पूछेंगे
उसका तुम जबाब दोगे
देंगे
को अछा लगता है
टांगा या rail
Rail
पढ़ना या खेल
खेल
कांटे या फूल
फूल
Teacher या school
School
नहीं school नहीं teacher
नहीं बच्चों school
हा school

फिर मिलने के लिए लोग जुड़े होते है
की बागों में फूल फिर खिलेंगे
कही हम फिर मिलेंगे
अचे बचे नहीं रोते है
आँसू बुरे होते है
बागों में फूल फिर खिलेंगे
कही हम फिर मिलेंगे

ला ला ला ला
आँसू बुरे होते है(ला ला ला ला)
ला ला ला ला(ल ल ल ला ला ला)
कही हम फिर मिलेंगे(ल ल ल ला ला ला)
अच्छे बचे नहीं रोते है(ल ल ल ला ला ला)
ला ला ला ला(ल ल ल ला ला ला)
ल ल ल ला ला ला(ल ल ल ला ला ला)
कही हम फिर मिलेंगे

Curiosités sur la chanson Achhe Bachche Nahin Rote Hain de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Achhe Bachche Nahin Rote Hain” de Kishore Kumar?
La chanson “Achhe Bachche Nahin Rote Hain” de Kishore Kumar a été composée par ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score