Aesi Haseen Chandni

NAQSH LYALLPURI, N/A KHAIYYAAM

ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी
ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी
शामिल है इसमें आपके
शामिल है इसमें आपके चेहरे का नूर भी
ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी

ज़ुल्फ़ें हैं या घटाओं की परछाईयाँ सी हैं
ज़ुल्फ़ें हैं या घटाओं की परछाईयाँ सी हैं
आँखों में नीली झील की गहराईयाँ सी हैं
लब हैं कली गुलाब की रुखसार चम्पई
लब हैं कली गुलाब की रुखसार चम्पई
ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी

कीजे मेरा ख्याल अजी कुछ तो सोचिए
कीजे मेरा ख्याल अजी कुछ तो सोचिए
अपनी निग़ाह अपने तबस्सुम को रोकिए
हद से गुज़रती जाए है दीवानगी मेरी
हद से गुज़रती जाए है दीवानगी मेरी
ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी

तन्हाईयों का प्यार से दामन सजाइए
तन्हाईयों का प्यार से दामन सजाइए
तड़पा लिया सता लिया अब आ भी जाइए
कब से है इन्तज़ार में बाँहें खुली हुई
कब से है इन्तज़ार में
कब से है इन्तज़ार में बाँहें खुली हुई
ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी
शामिल है इसमें आपके चेहरे का नूर भी
ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी

Curiosités sur la chanson Aesi Haseen Chandni de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Aesi Haseen Chandni” de Kishore Kumar?
La chanson “Aesi Haseen Chandni” de Kishore Kumar a été composée par NAQSH LYALLPURI, N et A KHAIYYAAM.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score