Akela Hoon Main Iss Jahan Mein [1]

Kishore Kumar

अकेला हूँ मैं इस जहाँ में
अकेली मेरी दास्ताँ
ना मंज़िल कोई ना साथी कोई
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ

मेरी रात का एक साथी
यही चाँद का कारवां
चलूं तो चलें
रुकूँ तो रुकें
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहा

मेरा हमसफ़र मेरा साया
मेरा मेहरबान राज़दान
न इसका कोई न मेरा कोई
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ

ये दरिया ये मौजें ये साहिल
ये छलकी हुई मस्तियाँ
हैं आती नज़र कुछ कमी सी मगर
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ

अकेला हूँ मैं इस जहां में
अकेली मेरी दास्ताँ
न मंज़िल कोई ना साथी कोई
जाने क्या ये नीला आसमान
क्या खबर क्या पता
जा रहा हूँ मैं कहाँ
जा रहा हूँ मैं कहाँ

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score