Allah Allah

Shailendra

अल्लाह खैर बाबा खैर
रब्बा खैर मौला खैर
राधे श्याम सीता राम
सीता राम जय सिया राम

अल्लाह खैर बाबा खैर
रब्बा खैर मौला खैर
राधे श्याम सीता राम
सीता राम जय सिया राम

अल्लाह अल्लाह बंदे बंदगी में अल्लाह
भगवन भगवन तुहि जग का रखवाला
अल्लाह अल्लाह बंदे बंदगी में अल्लाह
भगवन भगवन तुहि जग का रखवाला
आज यहाँ कल गोर में जाना
प्रभु चरणों में एक ठिकाना
आज यहाँ कल गोर में जाना
प्रभु चरणों में एक ठिकाना
लाखो वालि का एक अली है
लाखो वालि का अल्लाह अल्लाह

संग सदा है बजरंग बली है
संग सदा है बजरंग बजरंग

लाखो वालि का एक अली है
संग सदा है बजरंग बली है
अल्लाह अल्लाह बंदे बंदगी में अल्लाह
भगवन भगवन तुहि जग का रखवाला
अल्लाह ख़ैर
सीता राम

क्या है भई तेरा मेरा दुनिया है रैन बसेरा
क्या है भाई तेरा मेरा दुनिया है रैन बसेरा

नहीं सूझेगा कुछ भी जिस दम होगा ताल का फेरा
नहीं सूझेगा कुछ भी जिस दम होगा ताल का फेरा

ऊँची का हुक्म मिलेगा हाँ आ आ आ
ऊँची का हुक्म मिलेगा उठ जायेगा डण्डा डेरा

लाखो वालि का एक अली है
लाखो वालि का अल्लाह अल्लाह

संग सदा बजरंग बली है
संग सदा है बजरंग बजरंग

लाखो वालि का एक अली है
संग सदा बजरंग बली है
अल्लाह अल्लाह बंदे बंदगी में अल्लाह
भगवन भगवन तुहि जग का रखवाला

कर भला होगा भला कहके दरवेश चला
कर भला होगा भला कहके दरवेश चला

देगा जो एक यहाँ लेगा वो एक लाख वहाँ
देगा जो एक यहाँ लेगा वो एक लाख वहाँ

कल तू हो चाहे जहाँ हाँ आ आ आ
कल तू हो चाहे जहाँ रहेगी नेकी यहाँ

लाखो वालि का एक अली है
संग सदा बजरंग बली है
एक अली है
बजरंग बली है
बजरंग बली है
लाखो वालि का एक अली है
संग सदा बजरंग बली है
अल्लाह अल्लाह बंदे बंदगी में अल्लाह
भगवन भगवन तुहि जग का रखवाला
अल्लाह अल्लाह

Curiosités sur la chanson Allah Allah de Kishore Kumar

Quand la chanson “Allah Allah” a-t-elle été lancée par Kishore Kumar?
La chanson Allah Allah a été lancée en 1967, sur l’album “Hum Do Daakoo”.
Qui a composé la chanson “Allah Allah” de Kishore Kumar?
La chanson “Allah Allah” de Kishore Kumar a été composée par Shailendra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score