Ate Hai Chale Jate Hain [Happy]
आते हैं चले जाते हैं
जानेवाले कभी कभी
यहाँ अपने प्यार से
लोगो के दिलो मे यादगार बन जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
जानेवाले कभी कभी
यहाँ अपने प्यार से
लोगो के दिलो मे यादगार बन जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं
रोना ना उदास होना ना
ये आँसू खोना ना
यहाँ ना दामन भिगोना कभी
पाना है कभी कुछ पाना है
कभी कुछ खोना है
यहाँ जो होना है होगा वही
यहीं ज़िंदगी है यहा जिए वही लोग जो
सारे ग़म भूलके आँसुओं मे मुस्कुराते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं
चलना है हमें तो चलना है
अकेले चलना है
कोई भी हो या ना हो हमसफ़र
रहो मे रुके या हम चले
चले या हम रुके
कहीं भी रुकता नही ये सफ़र
आना जाना लगा रहे जीवन की राहों मे
राहें वही रहती हैं राही बदल जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं
रातो के अंधेरी रातो के
घनेरे साए मे
छुपा तो होगा सवेरा कहीं
आएगा सवेरा आएगा
उजाले लाएगा
अंधेरे होंगे हमेशा नही
माने यहाँ हार ना जो कभी किसी हाल मे
वही यहाँ फूल कभी काँटों मे खिलाते है
आते हैं चले जाते हैं
जानेवाले कभी कभी
यहाँ अपने प्यार से
लोगो के दिलों मे यादगार बन जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं