Bemausam Bahar Ke - Bundal Baaz / Soundtrack Version

Majrooh Sultanpuri

हम्म बेमौसम बहार के दिन कैसे आये
बेमौसम बहार के दिन कैसे आये
इन् बहाओ में प्यार की तुम कैसे आये
चलो रे निकल जाये कही
बेमौसम बहार के दिन कैसे आये
इन् बहाओ में प्यार की तुम कैसे आये

यह तेरी दो आंखे इनमे मेरे प्यार
मिल जाये तो लहरों को भी आजाये इकरार
यह तेरी दो आंखे इनमे मेरे प्यार
मिल जाये तो लहरों को भी आजाये इकरार
तोह आजा कीय मिल जाये गले
बेमौसम बहार के दिन कैसे आये
इन् बहाओ में प्यार की तुम कैसे आये

जब से तू है दिल बार मुझसे मेहेरबान
तेरे दम से जन्नत है मेरे दोनों जहाँ
जब से तू है दिल बार मुझसे मेहेरबान
तेरे दम से जन्नत है मेरे दोनों जहाँ
जहां भी गए हम आये सनम
बहरो ने चूमे यह कदम हाय
हम्म बेमौसम बहार के दिन कैसे आये
इन् बहाओ में प्यार की तुम कैसे आये

ओ ओ ओ ओ
रंगीन है तेरा चेहरा ऐसा क्या किया
बर्फीले तूफान में जैसे फूलों का दिया
रंगीन है तेरा चेहरा ऐसा क्या किया
बर्फीले तूफान में जैसे फूलों का दिया
तोह आजा बहक जाये जरा
नशे मैं महक जाये जरा
बेमौसम बहार के दिन कैसे आये
इन् बहाओ में प्यार की तुम कैसे आये
चलो रे निकल जाये कही
निकल के मचल जाये कही
हम्म ममम ममम मम
ओ ओ ओ ओ ओ
हम्म ममम ममम मम
ओ ओ ओ ओ ओ

Curiosités sur la chanson Bemausam Bahar Ke - Bundal Baaz / Soundtrack Version de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Bemausam Bahar Ke - Bundal Baaz / Soundtrack Version” de Kishore Kumar?
La chanson “Bemausam Bahar Ke - Bundal Baaz / Soundtrack Version” de Kishore Kumar a été composée par Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score