Chala Jata Hoon

Majrooh Sultanpuri, R.D. BURMAN

चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिये
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिये
मिलन की मस्ती भरी आँखों में
हज़ारों सपने सुहाने लिये
हो चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिये

ये मस्ती के नज़ारें हैं तो ऐसे में
संभलना कैसा मेरी क़सम
तू लहराती डगरिया हो तो फिर क्यूँ ना
चलूँ मैं बहका बहका रे
मेरे जीवन में ये शाम आई है
मुहब्बत वाले ज़माने लिये
हो चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिये

वो आलम भी अजब होगा
वो जब मेरे करीब आएगी मेरी क़सम
कभी बइयाँ छुड़ा लेगी
कभी हँसके गले से लग जाएगी हाय
मेरी बाहों में मचल जाएगी
वो सच्चे झूठे बहाने लिये
हो चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिये

बहारों में नज़ारों में नज़र डालूँ
तो ऐसा लागे मेरी क़सम
वो नैनों में भरे काजल
घूँघट खोले खडी हैं मेरे आगे रे
शरम से बोझल झुकी पलकों में
जवाँ रातों के फ़साने लिये
हो चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिये
मिलन की मस्ती भरी आँखों में
हज़ारों सपने सुहाने लिये
हो चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिये
ला ला ला ला
हे हे हे हे ओहो हे हे हे हे
ला ला ला ला

Curiosités sur la chanson Chala Jata Hoon de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Chala Jata Hoon” de Kishore Kumar?
La chanson “Chala Jata Hoon” de Kishore Kumar a été composée par Majrooh Sultanpuri, R.D. BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score