Chalte Chalte [Pt. 1]

Amit Khanna, Bappi Lahiri

आ आ आ आ
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

रु रु रु रु रु
प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosités sur la chanson Chalte Chalte [Pt. 1] de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Chalte Chalte [Pt. 1]” de Kishore Kumar?
La chanson “Chalte Chalte [Pt. 1]” de Kishore Kumar a été composée par Amit Khanna, Bappi Lahiri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score