Dekha Na Haye
RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN
हे देखा न हाय रे सोचा न हाय रे
रख दी निशाने पे जाँ
कदमों में तेरे निकले मेरा दम
है बस यही अरमाँ
अरे यही ओहो हूँ हूँ हूँ
हे हे हे
मिट जायेंगे मर जायेंगे
काम कोई कर जायेंगे
मरके भी चैन ना मिले
तो जायेंगे यारों कहाँ
अरे यही ओहो हूँ हूँ हूँ
देखा न हाय रे सोचा न हाय रे
रख दी निशाने पे जाँ
कदमों में तेरे निकले मेरा दम
है बस यही अरमाँ