Dil Ka Nazrana Le O Dildar

Ganesh, Hasrat Jaipuri

दिल का नज़राना ले ओ दिलदार ले
दिल का नज़राना ले ओ दिलदार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

दिल की निशानी ले मेरे यार ले
दिल की निशानी ले मेरे यार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

दिल का नज़राना ले लेले

आसमान तो नहीं जो बदल जाऊँगा
प्यार का रंग कच्चा नहीं

मैंने देखे यहाँ पे हज़ारो सनम
बात का कोई सच्चा नहीं

हां हम तो वो नहीं
कर लो यकी मेरी वफाओं का
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
दिल की निशानी ले

हम गले मिलके आओ ये वादा करें
ज़िन्दगी भर न होंगे जुदा

अब तुम्हीं सब कुछ हो हमारे लिए
जान ओ दिल से है दिल पे फ़िदा
ओ सनम मैं हु पवन
तू है चमन मेरी मोहब्बत का
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
दिल का नज़राना ले ओ दिलदार ले
दिल की निशानी ले मेरे यार ले

ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले (ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले)
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले (ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले)
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)

Curiosités sur la chanson Dil Ka Nazrana Le O Dildar de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Dil Ka Nazrana Le O Dildar” de Kishore Kumar?
La chanson “Dil Ka Nazrana Le O Dildar” de Kishore Kumar a été composée par Ganesh, Hasrat Jaipuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score