Dil Mera Kho Gaya

JAIKSHAN SHANKAR, VARMA MALIK

दिल मेरा खो गया
खो जाने दो
प्यार अब हो गया
हो जाने दो
दिल मेरा खो गया
खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

आँचल से लिपटो ना जुल्फ़े उडाओ ना
दूर से बात करो गले लगाओ ना
आँचल से लिपटो ना

ना ना
जुल्फ़े उडाओ ना
ना ना
दूर से बात करो गले लगाओ ना

प्यार की बात नहीं ये भी कोई बात है
हाथों में हाथ नहीं कैसा ये साथ है

रूप शर्मा गया

शर्माने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

गोर माथे पे ऐसा टीका सुहाना है
फूल पे सोया जैसे शबनम का दाना है
गोर माथे पे ऐसा (ना ना)
टीका सुहाना है (ना ना)
फूल पे सोया जैसे
शबनम का दाना है

करके तारीफ मेरी मुझको बनाओ ना
असली जो बात है वो बात बताओ ना

दिल में कुछ हो रहा
हो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

ऐसे ना देख मुझे नज़र लगाएगा
अनछुआ रूप मेरा मेला हो जायेगा
ऐसे ना देख मुझे (हा)
नज़र लगाएगा (अच्छा)
अनछुआ रूप मेरा मेला हो जायेगा

मौसम जवान हुआ अब तो तरसाओ ना
समय ना बीत जाये जल्दी से आओ ना

कोई जो आ गया

आ जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

Curiosités sur la chanson Dil Mera Kho Gaya de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Dil Mera Kho Gaya” de Kishore Kumar?
La chanson “Dil Mera Kho Gaya” de Kishore Kumar a été composée par JAIKSHAN SHANKAR, VARMA MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score