Ham Apni Wafa Yaad Dila Bhi [Male]

Bappi Lahiri, Hassan Kamal

हम्म हम्म हम्म हूँ
हम अपनी वफ़ा याद दिला भी नहीं सकते
उस भूलने वाले को भुला भी नहीं सकते
हम अपनी वफ़ा याद दिला भी नहीं सकते
उस भूलने वाले को भुला भी नहीं सकते

आ आ आ आ
बहता हुआ हर अश्क ये कहता है ना जाओ
बहता हुआ हर अश्क ये कहता है ना जाओ
ख़ामोश निगाहों की कसम लौट भी आओ
हम अपनी जुबाँ से तो बुला भी नहीं सकते
उस भूलने वाले को भुला भी नहीं सकते

दिल जलता है चुपचाप, ना शोला ना धुआं है
दिल जलता है चुपचाप, ना शोला ना धुआं है
है दर्द मगर किसको बताएं कि कहाँ है
ये जख़्म मोहब्बत है, दिखा भी नहीं सकते
उस भूलने वाले को भुला भी नहीं सकते
हम अपनी वफ़ा याद दिला भी नहीं सकते
उस भूलने वाले को भुला भी नहीं सकते

Curiosités sur la chanson Ham Apni Wafa Yaad Dila Bhi [Male] de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Ham Apni Wafa Yaad Dila Bhi [Male]” de Kishore Kumar?
La chanson “Ham Apni Wafa Yaad Dila Bhi [Male]” de Kishore Kumar a été composée par Bappi Lahiri, Hassan Kamal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score