Jaane Jaan Dhoondata

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

जान ए जां ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हे रातदिन
मैं यहाँ से वहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा(आ आ)
हूँ तुम्हे रातदिन(आ आ)
मैं यहाँ से वहाँ (आ आ)
मुझको आवाज दो(आ आ)
छुप गए हो सनम(आ आ)
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हे रातदिन
मैं यहाँ से वहाँ

ओ मेरे हमसफ़र
प्यार की राह पर
साथ चले हम मगर क्या खबर
ओ मेरे हमसफ़र आ
प्यार की राह पर आ
साथ चले आ हम मगर आ क्या खबर आ
रास्ते में कहीं
रह गए हमनशीं
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जाने जां ढूंढती फिर रही(हम्म हम्म)
हूँ तुम्हें रात दिन(हे हे)
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो(हे हे)
छुप गए हो सनम
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ

दिल मचलने लगा
यूँ ही ढलने लगा
रंग भरा प्यार का ये समा
दिल मचलने लगा हे
यूँ ही ढलने लगा हे
रंग भरा हे प्यार का हे ये समा
हाथ ऐसे में बस
छोड़कर चल दिए
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा(आ आ)
हूँ तुम्हे रातदिन(आ आ)
मैं यहाँ से वहाँ(आ आ)

पास हो तुम खड़े
मेरे दिल में छुपे
और मुझे कुछ पता ना चला
पास हो तुम खड़े(आ आ)
मेरे दिल में छुपे (आ आ)
और मुझे आ कुछ पता आ ना चला(आ आ)
दिल में देखा नहीं
देखा सारा जहां
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा(आ आ)
हूँ तुम्हे रातदिन(आ आ)
मैं यहाँ से वहाँ(आ आ)
मुझको आवाज दो
छुप गए हो सनम
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ

Curiosités sur la chanson Jaane Jaan Dhoondata de Kishore Kumar

Sur quels albums la chanson “Jaane Jaan Dhoondata” a-t-elle été lancée par Kishore Kumar?
Kishore Kumar a lancé la chanson sur les albums “Chalte Chalte…Kishore Da’s Greatest Hits” en 2012 et “Timeless Kishore” en 2013.
Qui a composé la chanson “Jaane Jaan Dhoondata” de Kishore Kumar?
La chanson “Jaane Jaan Dhoondata” de Kishore Kumar a été composée par ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score