Janewale Sunta Ja Hamari Kahani

MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN

सलाम साहेब सलाम मेमसाहेब
अरे सुनीये मेहरबान
जो हे गीत वोही अफसाना
अनोखी चीज लाया हे आज ये दिवाना

हो यही तराना कभी यही फ़साना
ऐसा तराना प्यारे सुना नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाला सुनता जा हमारी कहानी
यही तराना कभी यही फ़साना
ऐसा तराना प्यारे सुना नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी

हो जानेवाले मेरी कहानी
शायद तेरा भी अफ़साना हो
है दिल ही तेरा बहल जायेगा
सुन कर जाना जिधर जाना हो
होठों पे है राग जिगर में है लगी आग
ऐसा दीवाना प्यारे देखा नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी

हो होगी तेरी मेहरबानी जो
हसरत निकल जाए हमारी
है जैसे तू है खिला खिला सा
रंगत बदल जाए हमारी
छेड़ेंगे जब साज को हम
बदल के अंदाज़
ऐसा सुहाना समा
देखा नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
अरे यही तराना कभी यही फ़साना
ऐसा तराना प्यारे सुना नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी

अरे तुम जो भी मेरे हाल पे कुर्बान करोगे
ये मुझपे नही इश्क पे एहसान करोगे
अरे साहेबानं मौला करम करेगा
तेरी सुभा शाम पे जो कुछ भी है
लुटा दे मोहब्बत के नाम पे
अरे लुटा दे

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

Curiosités sur la chanson Janewale Sunta Ja Hamari Kahani de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Janewale Sunta Ja Hamari Kahani” de Kishore Kumar?
La chanson “Janewale Sunta Ja Hamari Kahani” de Kishore Kumar a été composée par MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score