Jeevan Bana Jeevan

Bappi Lahiri, Indeewar

जीवन बना जीवन मिल गया तेरा दामन
आके मुझे ऐसे मिला तो पतझड़ को जैसे सावन जैसे सावन

सहरा हुवा गुलशन खिल गया मेरा तन मन
मिलने से तेरे डूबते दिल को मिल गयी है नयी धडकन
नयी धडकन
जीवन बना जीवन मिल गया तेरा दामन

तेरे बिना सूना सूना आँगन था
तेरे बिन तनहा तनहा जीवन था हो ओ
तेरे बिना सूना सूना आँगन था
तेरे बिन तनहा तनहा जीवन था

देखते ही तुझे मिला खुद का पता
दिल में जीने की जागी लगन
सहरा हुवा गुलशन खिल गया मेरा तन मन
मिलने से तेरे डूबते दिल को मिल गयी है नयी धडकन
नयी धडकन
हो जीवन बना जीवन मिल गया तेरा दामन

तू है पारस तुझको, पा के खो गई मैं
तूने छुवा कंचन कंचन हो गयी मै
तू है पारस तुझको, पा के खो गई मैं
तूने छुवा कंचन कंचन हो गयी मै

रूप की तू सुधा मन का प्याला भरा
फिर भी भरते नहीं हैं नयन

जीवन बना जीवन मिल गया तेरा दामन
आके मुझे ऐसे मिला तो पतझड़ को जैसे सावन जैसे सावन

सहरा हुवा गुलशन खिल गया मेरा तन मन
मिलने से तेरे डूबते दिल को मिल गयी है नयी धडकन
नयी धडकन

Curiosités sur la chanson Jeevan Bana Jeevan de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Jeevan Bana Jeevan” de Kishore Kumar?
La chanson “Jeevan Bana Jeevan” de Kishore Kumar a été composée par Bappi Lahiri, Indeewar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score