Kahiye Kahan Se Aana Hua

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

हे कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हे कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हो सोचिये नई बात कोई
अब ये मज़ाक पुराना हुआ

वो सुहाना मिलन (वो सुहाना मिलन)
प्यार की वो लगन (प्यार की वो लगन)
भूल गए क्या सनम (भूल गए क्या सनम)

तररम पररम पररम पम (तररम पररम पररम पम)

कहिये कहाँ से आना हुआ
चेहरा तो है पहचाना हुआ

हो सोचिये नई बात कोई
अब ये मज़ाक पुराण हुआ

वो सुहाना मिलन (वो सुहाना मिलन)
प्यार की वो लगन (प्यार की वो लगन)
भूल गए क्या सनम (भूल गए क्या सनम)

याद अब आया रे हाँ
आगरे की कुंज गलियाँ

परा पा परा पा परा पा परा पा

याद अब आया रे हाँ
आगरे की कुंज गलियाँ

हो पीछे पीछे लड़कों की फ़ौज
आगे आगे तुम मेरी जान

फिर लगे थे गले (फिर लगे थे गले)
ताजमहल तले (ताजमहल तले)
भूल गए क्या सनम (भूल गए क्या सनम)

तररम पररम पररम पम (तररम पररम पररम पम)
कहिये कहाँ से आना हुआ (कहिये कहाँ से आना हुआ)
चेहरा तो है पहचाना हुआ (चेहरा तो है पहचाना हुआ)

सोचिए नई बात कोई (सोचिए नई बात कोई)
अब ये मज़ाक पुराना हुआ (अब ये मज़ाक पुराना हुआ)

आईने में कभी
देख लेते छबि
भूल गए क्या सनम

वां वां वां वां वां वां (वां वां वां वां वां वां)
वां वां वां वां वां वां (वां वां वां वां वां वां)
वां वां वां वां वां वां (वां वां वां वां वां वां)

याद है सावन की रूमझुम
जब थे मेरे प्यार में तुम

परा पा परा पा परा पा परा पा (परा पा परा पा परा पा परा पा)

याद है सावन की रूमझुम
जब थे मेरे प्यार में तुम

मार के ठोकर अपनो को
घर से भाग लिए थे तुम

फिर हमारी छड़ी
यार कैसी पड़ी
भूल गए क्या सनम

पररम पररम पररम पम (पररम पररम पररम पम)

कहिये कहाँ से आना हुआ

ता रा रा

चेहरा तो है पहचाना हुआ

ला ला ला

सोचिये नई बात कोई (सोचिये नई बात कोई)
अब ये मज़ाक पुराना हुआ (अब ये मज़ाक पुराना हुआ)

ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)
ला ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला ला ला)

तररम पररम पररम पम (तररम पररम पररम पम)

कहिये कहाँ से आना हुआ (कहिये कहाँ से आना हुआ)
चेहरा तो है पहचाना हुआ (चेहरा तो है पहचाना हुआ)

अरे अरे ये तो असली टपक पड़े

कहिये कहाँ से आना हुआ (कहिये कहाँ से आना हुआ)
चेहरा तो है पहचाना हुआ आ आ आ (चेहरा तो है पहचाना हुआ)

हुक्का हुआ हुक्का हुआ हु हु हुक्का हुआ आ

Curiosités sur la chanson Kahiye Kahan Se Aana Hua de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Kahiye Kahan Se Aana Hua” de Kishore Kumar?
La chanson “Kahiye Kahan Se Aana Hua” de Kishore Kumar a été composée par Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score