Khoon Pasine Ki Jo

Anjaan

हाँ सुनो सुनो अपने
कानो में तेल डालकर सुनो
के बाँदा अपने प्यारों
को आदाब बजा लाता है
अपनी अम्मा और अपनी
जोरू की सर पे हाथ रखते
अपनी कसम दोहराता है क्या यह
खून पसीने की जो
मिलेगी तोह खायेंगे
खून पसीने की जो
मिलेगी तोह खायेंगे
नहीं तोह यारो हम
भूखे ही सो जायेंगे
दौलत हराम की न न
है यह किस काम की हा हा
दौलत हराम की
है यह किस काम की
कहा लो कसम इसे
हाथ न लगाएँगे
हाथ न लगाएँगे
हाथ न लगाएँगे
अरे खून पसीने की
जो मिलेगि तोह खाएँगे
नहीं तोह यारो हम
भूखे ही सो जायेंगे

हे सेठ करोड़ीमल की
बीबी एक रात यह बोली
नींदी नहीं क्यों आती
तुमको बिना नींद की गोली
बिना नींद की गोली
कहे क्या सेठ करोडी
कमाके कौड़ी कौड़ी
हराम की दौलत जोड़ी
मगर लगाती थी थोड़ी
मगर लगाती थी थोड़ी
खुल गयी चोर बाजारी
अरे लुट गयी दौलत साड़ी
सेठ भी अंदर माल भी
अंदर दोनों न बच पाएंगे
जैसे सेठ मारा है वैसे
सारे मारे जाएंगे
सारे मारे जाएंगे
सारे मारे जाएंगे
अरे इसी लिए तोह
कहता हूँ प्यारों
खून पसीने की जो
मिलेगी तोह खायेंगे
नहीं तोह यारो हम
भूखे ही सो जायेंगे

हे औरों का हक़ लूट के
खाता था इक गुण्डा नामी
हुकुम चलाता था सब
पर वह सब करते थे गुलामी
सब करते थे गुलामी
चढ़ा रहता था पारा
शहर डरता था सारा
मगर मारा मारी ने
उसे किस मोड़ पे मारा
उसे किस मोड़ पे मारा
हुवा जो मिसा जारी
अकड़ वह टूटी साड़ी
तोह जालिम अंदर जोश भी
अंदर होश ठिकाने आ जायेंगे
जैसे मारा गया वह
जालिम सारे मारे जाएंगे
सारे मारे जाएंगे
सारे मारे जाएंगे
अरे इसी लिए तोह
कहता हूँ प्यारों
अरे खून पसीने की जो
मिलेगी तोह खायेंगे
नहीं तोह यारो हम
भूखे ही सो जायेंगे

यह दौलत है
बिमारी हा हा हा है लानत
को बाजारी हा हा हा
यह दौलत है बिमारी
है लानत को बाजारी
अरे छोड़ दो मारामारी
और फ़ेंक दो छुरी कटारी
हाँ फ़ेंक दो छुरी कटारी
हाँ हाँ फ़ेंक दो छूरी
कटारी मोहब्बत नाम है जिसका
वही तोह चीज है प्यारी
प्यार से जीत दिलों को
सभी से कर ले यारी
सभी से कर ले यारी
म्हणत की जो रुखी सुखी
मिले वह बाँट के खाएँगे
अगर करेंगे झगड़ा
प्यारे सारे मारे जाएंगे
सारे मारे जाएंगे
सारे मारे जाएंगे
इसी लिए तोह कहता हूँ प्यारों
के खून पसीने की जो
मिलेगी तोह खायेंगे
खून पसीने की जो
मिलेगी तोह खायेंगे
नहीं तोह यारो हम
भूखे ही सो जायेंगे
नहीं तोह यारो हम
भूखे ही सो जायेंगे
दौलत हराम की न न
है यह किस काम की हा हा
दौलत हराम की
है यह किस काम की
कहा लो कसम इसे
हाथ न लगाएँगे
हाथ न लगाएँगे
हाथ न लगाएँगे
खून पसीने की जो मिलेगी
तोह खाएँगे शाबास

Curiosités sur la chanson Khoon Pasine Ki Jo de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Khoon Pasine Ki Jo” de Kishore Kumar?
La chanson “Khoon Pasine Ki Jo” de Kishore Kumar a été composée par Anjaan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score