Koi Bhi Dil Men Na Aaya Tha

Bappi Lahiri, Pant Ramesh

कोई भी दिल में न आया था
नजरो से सबकी बचाया था
तुम्हे जो देखा हुआ दीवाना
कहा न माना मेरा

कोई भी दिल में न आया था
नजरो से सबकी बचाया था
तुम्हे जो देखा हुआ दीवाना
कहा न माना मेरा

दीवाना जो भी हुआ न कभी प्यार में
बेकार आना हुआ उसका संसार में

दीवाना जो भी हुआ न कभी प्यार में
बेकार आना हुआ उसका संसार में

जिसे भी चाहा उसे ही पाया
यही तो दिल चाहता
कोई भी (कोई भी)
दिल में न आया था (दिल में न आया था)
नजरों से (नजरों से)
सबकी बचाया था (सबकी बचाया था)
तुम्हे जो देखा हुआ दीवाना
कहा न माना मेरा

अब तुम कभी दूर होना न मुझसे सनम
हर बार तुमसे ही मिलने को लेंगे जनम
करो ये वादा के ये इरादा कभी न बदलेंगे हम
कोई भी (कोई भी)
दिल में न आया था (दिल में न आया था)
नजरों से (नजरों से)
सबकी बचाया था (सबकी बचाया था)
तुम्हे जो देखा हुआ दीवाना
कहा न माना मेरा

आ,आ,आ,आ,ला,ला,ला,ला (हम्म,हम्म,हम्म)

Curiosités sur la chanson Koi Bhi Dil Men Na Aaya Tha de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Koi Bhi Dil Men Na Aaya Tha” de Kishore Kumar?
La chanson “Koi Bhi Dil Men Na Aaya Tha” de Kishore Kumar a été composée par Bappi Lahiri, Pant Ramesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score