Kya Khabar Kya Pata

SAMEER ANJAAN, BAPPI LAHIRI

क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या

क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या
क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या
ले के आँसू जो हँसी दे
ग़म के बदले जो ख़ुशी दे
राज़ ये जाना उसी ने
ज़िन्दगी क्या है ज़िन्दगी
क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या

आ आ आ

कल की बातें भूल जा
गुज़री रातें भूल जा
ख्व़ाब जो सच हो सके ना
उनकी यादें भूल जा
कल की बातें भूल जा
गुज़री रातें भूल जा
ख्व़ाब जो सच हो सके ना
उनकी यादें भूल जा
जो न हारें बेबसी से
ना करें शिकवा किसी से
राज़ ये जाना उसी ने
ज़िन्दगी क्या है ज़िन्दगी
क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या

आ आ आ
आ आ आ

अपने दिल का दर्द ये
उम्र भर हँसकर पिये
जीना उसका जीना है जो
औरों की खातिर जीये
अपने दिल का दर्द ये
उम्र भर हँसकर पिये
जीना उसका जीना है जो
औरों की खातिर जीये
काम ले ज़िन्दादिली से
यूँ ही खेले ज़िन्दगी से
राज़ ये जाना उसी ने
ज़िन्दगी क्या है ज़िन्दगी
क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या

क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या
ले के आँसू जो हँसी दे
ग़म के बदले जो ख़ुशी दे
राज़ ये जाना उसी ने
ज़िन्दगी क्या है ज़िन्दगी
क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है ग़म है क्या

Curiosités sur la chanson Kya Khabar Kya Pata de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Kya Khabar Kya Pata” de Kishore Kumar?
La chanson “Kya Khabar Kya Pata” de Kishore Kumar a été composée par SAMEER ANJAAN, BAPPI LAHIRI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score