Main Albela Mastana

Prem Dhawan

लेडीज एंड जेंटलमान मम
लेडीज एंड लेडीज
मैं खुद अपने आपको आपके
सामने पेश करता हु
नाम न पुछा अरे काम न पूछो
अरे पूछो न क्या है ठिकाना
नाम मेरा आशिक़ काम है दिल का लगाना
इसीलिए इसीलिए इसीलिए कहते है मुझे
अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
नाम मेरा आशिक़ काम है दिल का लगाना
इसीलिए इसीलिए इसीलिए कहते है मुझे
अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना

सबसे है दिल का रिश्ता
सबसे है अपनी यारी
क्या करू के अछि सुरत लगती है मुझको प्यारी
हा हा प्यारी प्यारी ले तुझपे ये जान वारी
प्यारी प्यारी ले तुझपे ये जान वारी
अरे जिसका मै दीवाना
और समां का परवाना
इसीलिए इसीलिए इसीलिए कहते है मुझे
अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
रंग अनोखा मेरा है निराला
रंग मेरा है निराला
जिसको हसि भी मुड़कर देखे हो
वो किस्मत वाला
कोई जलता है मुझसे वो जलता रहे
कोई जलता है मुझसे वो जलता रहे
जिसपे भी नजर ढालू
समझो वो दिल है निशाना
इसीलिए इसीलिए इसीलिए कहते है मुझे
अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
है वो तबियत पायी
रह न सकूँ मैं अकेला
इसलिए तो चारो तरफ है लगा हसीनो का मेला
हुस्न वालो पे यारो क़ुर्बान जाइये
हुस्न वालो पे यारो क़ुर्बान जाइये
मिली जहां भी आँखे बस अपना वही ठिकाना
इसीलिए इसीलिए इसीलिए कहते है मुझे
अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
नाम मेरा आशिक़ काम है दिल का लगाना
इसीलिए इसीलिए इसीलिए कहते है मुझे
अलबेला मस्ताना
अलबेला मस्ताना
मैं अलबेला मस्ताना
अलबेला मस्ताना मस्ताना दीवाना
अलबेला दीवाना

Curiosités sur la chanson Main Albela Mastana de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Main Albela Mastana” de Kishore Kumar?
La chanson “Main Albela Mastana” de Kishore Kumar a été composée par Prem Dhawan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score