Main Pagal Hoon

KUMAR HEMANT, Sahir Ludhianvi

ओ madam ओ madam come come come
Come come come
हर बात मेरी उलटी
हर घाट मेरी उलटी
हर बात मेरी उलटी
हर घाट मेरी उलटी
तुम ठीक ही कहती हो madam
मैं पागल हूँ मैं पागल हूँ (हा हा)
मैं पागल हूँ (हू हू)
आ ए उ आ आ

जग नफरत का व्यापारी और मैं हूँ प्रेम पुजारी
सच कहती है दुनिया मेरी अकल गई है मरी
जग नफरत का व्यापारी और मैं हूँ प्रेम पुजारी
सच कहती है दुनिया मेरी अकल गई है मरी
पुजारी मोरे मंदर में आओ
पुजारी मोरे मंदर में आओ
आओ आओ सीता फल खाओ
मैं मेल चाहु मन का मैं fool number one का
तुम ठीक ही कहती हो madam
होये कहती हो madam होये
कहती हो madam मैं पागल हूँ (हा हा)
मैं पागल हूँ मैं पागल हूँ (ही ही)
आ ए उ आ आ

मैं तुमको पाना चाहूं दिल में बिठलाना चाहूं
इस नफरत के सूखे जंगल में चमन खिलाना चाहूं
मैं तुमको पाना चाहूं दिल में बिठलाना चाहूं
इस नफरत के सूखे जंगल में चमन खिलाना चाहूं
होये प्रेम नगर में बनाऊँगी गर मैं साज के सब संसार
प्रेम नगर में बनाऊँगी गर मैं साज के सब संसार
करे हम तुम प्यार खाके निम्बू का अचार
मैं काँच का उलू हू सूखा हुआ चुलु हु
तुम ठीक ही कहती हो madam
होये कहती हो madam होये
कहती हो madam मैं पागल हूँ (हा हा)
मैं पागल हूँ मैं पागल हूँ (ही ही)
आ ए उ आ आ

तुम बैगम हो मैं joker तुम हिरा हो मैं पत्थर इसपर भी
इसपर भी ये दिल दीवाना हुआ है आशिक़ तुमपर
तुम बैगम हो मैं joker तुम हिरा हो मैं पत्थर
इसपर भी ये दिल दीवाना हुआ है आशिक़ तुमपर
लैला लेले पुकारू मैं बन में
प्यारी लैला प्यारी लैला रुकी है (होये होये)
मेरे मन मैं
लैला लेले पुकारू मैं बन में
सरकार पर लट्टू हो बिलकुल बजरबट्टू हु
तुम ठीक ही कहती हो madam
होये कहती हो madam होये
कहती हो madam मैं पागल(हू आं)
मैं पागल मैं पागल (हू आं हू आं हू आं)

Curiosités sur la chanson Main Pagal Hoon de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Main Pagal Hoon” de Kishore Kumar?
La chanson “Main Pagal Hoon” de Kishore Kumar a été composée par KUMAR HEMANT, Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score