Maine Tumko Chaha Pehli Bar

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

टुटा है कोई सपना
झूठा था कोई अपना
इतनी सी बात पर हो दुखी
अजब हो तुम भी यार
इतनी सी बात पर हो दुखी
अजब हो तुम भी यार
ला ला ला कहना मेरा मानो
मुझको अपना जानो
मेरा करो ऐतबार
चाहा तुम्हे पहली बार
मैंने तुमको चाहा पहली बार
मैंने तुमको चाहा पहली बार
ओ मेरे प्यार तुम क्या
आये मन में
जीवन के आँगन में
लेहराके आई बहार
चाहा तुम्हे पहली बार
मैंने तुमको चाहा पहली बार

अच्छा तोह फिर सुनो जी
पहली पहल यहां भी
खोला है दिल का दर्जा
तुम्हारा लेके नाम

करके कोई बहाना
वापस चली न जाना
मेरी सुबह अकेली
सनम अकेली मेरी शाम

ला ला ला सुनले वो मतवाले
सच्ची उल्फतवाले
देते है दिल एक बार
चाहा तुम्हे पहली बार
मैंने तुमको चाहा पहली बार

पास आओ मेरे दिलबर
लो आज मेरे दिल पर
अपने नयन के काजल से
तुम लिखो मेरी तकदीर

हो मेरे करीब आके
देखो पलक उठाके
मेरे नजर में यह
घूमती है किसकी तस्बीर ला ला

क्या जानू कितने दिन तडपा
हूँ मैं तुम बिन
अब्ब जाके पाया है करार
चाहा तुम्हे पहली बार
मैंने तुमको
चाहा पहली बार

Curiosités sur la chanson Maine Tumko Chaha Pehli Bar de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Maine Tumko Chaha Pehli Bar” de Kishore Kumar?
La chanson “Maine Tumko Chaha Pehli Bar” de Kishore Kumar a été composée par Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score