Marne Ki Duaen Kyon Mangoon

PROF.JAZBI, KHEMCHAND PRAKASH

मरने की दुआएं क्यू मांगू
जीने की तमन्ना कौन करे, कौन करे
ये दुनिया हो या वो दुनिया
अब ख्वाहिशे दुनिया कौन करे, कौन करे

जो आग लगाई थी तुमने ए ए ए
जो आग लगाई थी तुमने
उसको तो बुझाया अश्को ने
उसको तो बुझाया अश्को ने
जो अश्को ने भड़काई हैं
उस आग को ठंडा कौन करे, कौन करे
उस आग को ठंडा कौन करे, कौन करे
मरने की दुआएं क्यू मांगू

जब कश्ती साबित सालिम थी
जब कश्ती साबित सालिम थी
साहिल की तमन्ना किसको थी
साहिल की तमन्ना किसको थी
अब ऐसी शिकसता कश्ती पर
साहिल की तमन्ना कौन करे, कौन करे
साहिल की तमन्ना कौन करे, कौन करे
मरने की दुआएं क्यू मांगू

Curiosités sur la chanson Marne Ki Duaen Kyon Mangoon de Kishore Kumar

Qui a composé la chanson “Marne Ki Duaen Kyon Mangoon” de Kishore Kumar?
La chanson “Marne Ki Duaen Kyon Mangoon” de Kishore Kumar a été composée par PROF.JAZBI, KHEMCHAND PRAKASH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score